28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

CM योगी ने किया अलर्ट, कहा- प्रदेश में आ चुकी कोरोना की थर्ड वेव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 7,695 नए मामले आए है। जिसके बाद सोमवार को लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कोविड कमांड सेंटर का दौरा किया और यहां कि स्थितियों का जायदा लिया। लखनऊ राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में दूसरे नंबर पर हैं। गौतमबुद्ध नगर के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लखनऊ में आ रहे हैं। लेकिन इन बातों के साथ सीएम योगी ने राज्य में थर्ड वेव को लेकर जो बात कही उससे थोड़ी राहत जरुर मिल सकती है।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोरोनी की तीसरी लहर आ गई है लेकिन ये दूसरी लहर के मुकाबले तेज नहीं है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी केसों में कोई लक्षण नहीं देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 33,900 एक्टिव केस हैं। इनमें से 90 फीसदी केसों में कोई खास लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। ज्यादातर मरीजों का इलाज घर में हो रहा है। बस हमें सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत हैं। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली हैं उन्हें जागरुक किया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि 15 जनवरी तक 15 से 18 साल के सभी बच्चों को हम वैक्सीन लगा दें, ये काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

 

 

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें