लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने जनता के सुझावों के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि संकल्प लोक कल्याण का माध्यम है, संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए लिया जाता है। हमने 2017 के सभी संकल्पों को पूरा किया है।
राजधानी लखनऊ से 'यूपी नं. 1- सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान का शुभारंभ… https://t.co/YY9QXRLKt9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 15, 2021
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने पिछली और वर्तमान सरकार का फर्क विभिन्न उदाहरणों से समझाया। उन्होंने कहा कि कहा कि पिछली सरकारों में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे, आज माफिया पर कार्रवाई की जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें किसानों पर गोली चलाती थीं, पहले गौ-हत्याएं और गौ-तस्करी होती थी जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर प्रदेश में दंगे होते थे, हमारी सरकार आई तो हमने गौ तस्करी रोकी और आज हम लगभग 7 लाख गौ वंश की देखभाल सरकारी संरक्षण में कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा पहले की सरकारे किसानों पर गोलियां चलाती थीं। हमने किसानों को ऋण से मुक्ति देने के लिए उनका ऋण माफ किया। फर्क साफ है कि पहले की सरकार में गौ हत्या और तस्करी होती थी। हमने अवैध बूचड़खाने बंद कर गोवंश संरक्षण शुरू कर, गौ पालकों को 900 रुपये प्रति माह देने का काम किया। किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 10 साल से नहीं हुआ था। 2017 में भाजपा सरकार आई तो हमने अपने संकल्प को पूरा कर किसानों के बकाया पैसों का भुगतान किया।
उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि जब हम 2014 और 2017 में प्रचार के लिए निकले थे तब पश्चिम यूपी में हर अभिभावक चिंतित रहता था कि उसकी बेटी सुरक्षित हैं कि नहीं, लेकिन 2017 के बाद पूरे प्रदेश का हाल बदल गया और आज हर कोई सुरक्षित है। अब यूपी में दंगा नहीं होता, बल्कि पर्व-त्यौहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग सुझाव दें, वह यूपी को नंबर एक बनाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, लोक कल्याण संकल्प समिति के अध्यक्ष व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद कांता कर्दम, सीमा द्विवेदी, राजेश वर्मा, विजयपाल सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।