28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

देश में कोरोना के बढ़े मामले, कोविड-19 के मिले 13 हजार नए केस, ओमिक्रोन से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1000 के करीब

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन और कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 961 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 320 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। यह अब 22 प्रदेशों में फैल चुका है। वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के मामले दोगुने हो गए है। इस दौरान 13,154 नए कोरोना संक्रमित नए रोगी मिले है और 7,486 लोग डिस्चार्ज हुए है।

ओमिक्रोन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब सबसे अधिक 263 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र 252 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात में 97, तेलंगाना में 62, केरल में 65, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, राजस्थान में 69, हरियाणा में 12, ओडिशा और मध्यप्रदेश में 9-9, आंध्र प्रदेश में 16, पश्चिम बंगाल में 11, उत्तराखंड में 4, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में 3-3, उत्तर प्रदेश में 2, लद्दाख और हिमाचल में 1-1 ओमिक्रॉन के केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,42,58,778 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 82,402 हैं। रिकवरी दर घटकर 98.38 प्रतिशत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 63 लाख डोज लोगों को दी गई है। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,43,83,22,742 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 11,99,252 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 67,64,45,395 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें