28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी में दागी पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले के बाद बेहद सख्त हो गए है। उन्होंने प्रदेश के सभी अपराधी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम ने गुरुवार को लोक भवन में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में अपराधी छवि वाले प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की जांच करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस जांच में दोषी पाए जाने पर सभी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाएं। साथ ही सीएम ने प्रदेश के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच करवाने और सूची बनाने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद डीजी इंटेलिजेंस डीएस चैहान तथा एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दो कमेटियां बनाकर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों का रिकार्ड रिव्यू करेंगी। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने या फिर किसी मामले में दोषी पाए जाने पर इनको जबरिया रिटायर और बर्खास्त कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं। यह तो कतई स्वीकार्य नहीं किए जाएगा। पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। जिसके बाद सभी के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों व कार्मिकों की बर्खास्तगी की जाए। दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती न दी जाए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें