नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी व 5वां रिशेड्यूल मैच आज एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। 2021 में अधूरी रह गई इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। हालांकि सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को खूब पसीना बहाना होगा।
दरअसल, नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आने के बाद इस मैच के बाहर हो गए है। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित से पहले केएल राहुल भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज के पिछले चार मुकाबलों में टीम इंडिया को धाकड़ शुरुआत दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना आसान नहीं होने वाला है। वहीं इंग्लैंड की कमान नए कप्तान बेन स्टोक्स के हाथों में है।
इंग्लैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड को 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद इंग्लिश टीम यह मैच खेलने पहुंची है ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा। शायद यही वजह रही है कि मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है।
टीमेंः इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।
भारत की प्लेइंग इलेवन – शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर व उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और मोहम्मद सिराज।