28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने विपक्षी गठबंधन पर सादा निशाना- नाम बदलने से कारनामे नहीं बदल जाते

एजेंसी | देश के 26 विपक्षी दलों ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला है.लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए ये सभी दल इकट्ठे हो गए हैं. विपक्षी दलों के इस महागठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया गया है, जिसपर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसी क्रम में अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, ‘नाम बदलने से कारनामे नहीं बदल जाते…’

दरअसल, वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, ‘कमाल है, जिन्होंने 60 साल भ्रष्टाचार व घोटालों से हमारे भारत को शर्मसार किया. देशवासियों द्वारा नकारे जा चुके उन लोगों ने अपने गठबंधन को I-N-D-I-A नाम दिया है. नाम बदलने से कारनामे नहीं बदल जाते. आपकी नीयत और नीति से जनता वाकिफ है.’

इससे पहले बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी इसपर टिप्पणी की थी. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने ‘इंडिया’ नाम पर कहा था कि देश में 140 करोड़ भारतवासी हैं, केवल 26 पार्टी के लोग ही यहां नहीं रहते हैं. भारत सबका देश है. 26 पार्टी के लोग अगर अपने आपको ‘इंडिया’ कहते हैं तो इससे बड़ा मजाक का विषय कुछ और नहीं हो सकता. वहीं, सुशील मोदी ने भी कहा था कि विपक्ष के INDIA का मुकाबला NDA का भारत करेगा.

विपक्ष महागठबंधन के INDIA नाम पर पीएम मोदी का भी रिएक्शन सामने आया. उन्होंने कहा कि इंडिया नाम ले लेने से ही काम नहीं हो जाता. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में ‘इंडिया’ लगाया था और इंडियन मुजाहिद्दीन भी ‘इंडिया’ का इस्तेमाल करता है. पीएम ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ और दिशाहीन है. उनके रवैये से ऐसा लग रहा है कि वह काफी समय तक सत्ता में आने के इच्छुक नहीं हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें