लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने चौंकाने वाला बयान दिया है। जिसके बाद राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। उन्होंने मंगलवार को मऊ में अपने बयान में कहा कि बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा यूपी के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं।
हरिनारायण राजभर के बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एके शर्मा उनके बगल में दिखाई दे रहे हैं। राजभर 2014 में मऊ के घोसी से सांसद थे। वीडियों में देखा जा रहा है कि जब राजभर यह ऐलान कर रहे थे, तब शर्मा कुछ नहीं बोले। वीडियो में हरिनारायण ने कहा कि आने वाले समय में एके शर्मा मुख्यमंत्री हो सकते हैं. वह उन्हें मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। मंच से अपने बयान में राजभर ने कहा कि हमारे प्रदेश के शर्मा जी मुख्यमंत्री हो सकते हैं। मैं इनके लिए काम करूंगा, अपने प्रदेश के काम करूंगा. इसका संकल्प लेता हूं।
बता दें कि अरविंद कुमार शर्मा 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं। वह वीआरएस लेने के बाद पिछले साल 14 जनवरी को बीजेपी में शामिल हुए थे। शर्मा पीएम मोदी से खास बताएं जाते है। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब वह उनके सेक्रेटरी थे और जब 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब वह पीएमओ में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी शामिल हुए थे। अरविंद कुमार शर्मा यूपी के मऊ में 1962 में पैदा हुए थे। एके शर्मा ने अपने गृह जिले से शुरुआती शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने साल 1988 में सिविल सर्विसेज जॉइन करने से पहले उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की।
गुजरात कैडर के आईएएस शर्मा को पहली पोस्टिंग सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम की मिली थी। 1995 में उन्होंने मेहसाणा के जिलाधिकारी का पदभार संभाला। साल 2001 में एके शर्मा पीएम मोदी के मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर सेक्रेटरी शामिल हुए और 2014 तक साथ रहे।