28 C
Lucknow
Wednesday, January 29, 2025

दुबारा पीएम के सपने देखने वाले इमरान खान को हो सकती है उम्र कैद की सजा

एजेंसी | पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई है। देश में दोबारा पीएम बनने का सपना देखने वाले इमरान खान को उम्र कैद की सजा हो सकती है। यह दावा खुद पाकिस्तान के कानून मंत्री की ओर से किया गया है। बता दें कि बीते 9 मई को इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा और आगजनी फैल गई थी। इस दौरान सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों में उनके समर्थकों की ओर से तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी। सेना के कई प्रतिष्ठानों में भी आगजनी को अंजाम दिया गया था। इसके बाद इमरान खान और उनके समर्थकों पर पाकिस्तान की सैन्य अदालत में मुकदमा चलाने की मंजूरी पीएम शहबाज शरीफ ने दी थी।

ऐसे में इमरान खान को उम्र कैद होने की आशंका बढ़ गई है। उन पर भी सैन्य अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है। पूर्व में इमरान खान स्वयं ऐसी आशंका जाहिर कर चुके हैं।  पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजनयिक सूचना को उजागर करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। खान ने पिछले साल मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास द्वारा भेजी गयी एक सूचना का इस्तेमाल उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक महीने बाद अमेरिका पर आरोप लगाने के वास्ते किया था।

पूर्व पीएम इमरान खान पर एक साथ कई मुकदमे चल रहे हैं। उन भ्रष्टाचार, हत्या, आगजनी, तोड़फोड़, आतंकी, देशद्रोह जैसे विभिन्न धाराओं में मुकदमा चलाया जा रहा है। मुकदमों की फेहरिस्त लगातार लंबी ही होती गई है। 9 मई को गिरफ्तार किए जाने से पहले तक इमरान खान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ काफी उग्र थे और अपने लाखों समर्थकों के साथ अक्सर सड़क पर प्रदर्शन और रैलियां कर रहे थे। एक रैली के दौरान उनके पैर में गोली भी मारी गई थी। तब उन्होंने पीएम शहबाज शरीफ समेत, गृहमंत्री और सेना के तीन अधिकारियों पर अपनी हत्या की साजिश रचे जाने का आरोप लगाया था। मगर अब इमरान के तेवर ठंडे पड़ गए हैं। (भाषा)

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें