28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

चौथे चरण में पुलिस का होगा कड़ा पहरा, लखनऊ में 87 कंपनी अर्धसैनिक बल की होगी तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में कल यानि 23 फरवरी को वोट डाले जाएगें। इन विधानसभा क्षेत्रों की संवेदनशील सीटों पर पुलिस का कड़ा पहरा होगा। इसके लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी व पुलिस के जवानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही नौ जिलों की सीमाएं सील कराकर प्रभावी चेकिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

चौथे चरण में संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ की संदिग्ध व शरारतीतत्वों की निगरानी बढ़ाने के साथ ही इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग भी बढ़ा दी गई है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा। जिसमें 87 कंपनी अर्ध सैनिक बल, पांच कंपनी पीएसी, 6969 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल, 636 दारोगा, 27 महिला दारोगा, 81 इंस्पेक्टर, 1318 महिला हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 6231 होमगार्ड की तैनाती की जाएगी।

इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ की नौ विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और डीएम अभिषेक प्रकाश ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। मतदान के दौरान सभी पोलिंग स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सोमवार दोपहर इसके लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल, पीएसी और पुलिस कर्मी आ गए हैं। लखनऊ पुलिस के आलावा गैर जनपदों से आने वाली पुलिस अधिकारियों की निगरानी में मतदान कराएगी।

लखनऊ के जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बताया कि चुनाव सेल प्रभारी डीसीपी दिगंबर कुशवाहा को बनाया गया है। इसके अलावा वल्नरेबल केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर में कुल 3438 मतदेय स्थल हैं और 1103 केंद्र हैं। इनमें से 134 क्रिटिकल और 125 वल्नरेबल हैं। इन सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें