लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 16,142 मामले सामने आए और 17,600 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में इस दौरान 22 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। इसमें से लखनऊ में दो, गाजियाबाद में एक, मेरठ में दो, वाराणसी में एक, गोरखपुर में एक, लखीमपुर खीरी में दो, रामपुर में एक, हापुरड़ में एक, अमरोहा में एक, सुल्तानपुर में एक, एटा में एक, देवरिया में एक, चंदौली में दो, मैनपुरी में एक, कन्नौज में एक, महराजगंज में एक, बलिया में दो की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 95,866 सक्रिय मामले हैं। राज्य में संक्रमण दर घटकर 6.68 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,22,24,331 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 9,29,59,038 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 70,92,929 को पहली डोज़ लग चुकी है।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सबसे अधिक 2,290 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। 2,615 लोगों ने कोरोना को मात दी है। लखनऊ में पहली मौत 58 वर्षीय की पीजीआई में हुई है। वह 8 दिन पहले भर्ती कराया गया था। दूसरी मौत सदर निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 1465, गाजियाबाद में 778, मेरठ में 1020, वाराणसी 673, आगरा में 408, कानपुर नगर में 354, प्रयागराज में 529, सहारनपुर में 439, गोरखपुर में 362, बरेली में426, मुरादाबाद में 346, बुलंदशहर में 406, मुजफ्फरनगर में 331, मथुरा में 216, झांसी में 257, लखीमपुर खीरी मं 336, बाराबंकी में 215, हरदोई में 195, अलीगढ़ में 184, बिजनौर में 168, शाहजहांपुर में 186, शामली 372, रामपुर 153, हापुड़ में 100, अमरोहा में 149, सुल्तानपुर 165, रायबरेली में 174,गोंडा में 128, अयोध्या में 149, एटा में 113, इटावा 132, फिरोजाबाद 187, सोनभद्र 111, देवरिया 106, सीतापुर 137, चंदौली 107, बहराइच 112, बागपत में 152, जालौन 115, ललितपुर 107, कन्नौज 116, महराजगंज 102 मरीज मिले हैं। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।