28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

IND vs ENG: भारतीय टीम पहली पारी में 78 रनों पर ढेर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय टीम का खिलाड़ी दहाई का अंक नही छू सका।

भारतीय टीम पहली पारी में 40.4 ओवर में 78 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे 18 रन, कप्तान विराट कोहली 7 रन, रविन्द्र जड़ेजा 4, ऋषभ पंत 2, पुजारा 1, केएल राहुल, शमी और बुमराह शून्य पर आउट हुए। वहीं सिराज ने तीन रन बनाएं।

 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। मेजबान टीम में जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं ओली राबिन्सन और सैम कुर्रन की झोली में दो-दो विकेट गए। मोइन अली को आज कोई भी विकेट नहीं मिला।

बता दें कि आज इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए वहीं भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया।

टीमें: भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड- जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, जानी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रेग ओवरटन, ओली राबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें