नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहां टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की। राहुल ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर चैपमैन को अपना कैच दे बैठे। उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा 36 गेंद पर 48 रन की पारी खेलकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए।
सूर्यकुमार ने 34 गेंद पर 4 चैके और 3 छक्के लगाकर अपना तीसरा टी20 अर्धशतक पूरा किया। बोल्ट की गेंद पर बड़ा शाट लगाने की कोशिश में 62 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार बोल्ड हुए। श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर साउथी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डेब्यू कर रहे वेंकटेश ने मैदान पर कदम रखा पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर विकेट के पीछे शाट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। रिषभ पंत ने 19.4 ओवर में चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। डैरिल मिचेल को भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद अश्विन ने चैपमैन को 63 रन के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा। इसके ठीक बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को सइू आउट कर दिया।
दीपक चाहर की गेंद पर 42 गेंद पर 70 रन की पारी खेलकर गुप्टिल आउट हुए। उनका कैच श्रेयस अय्यर ने पकड़ा। टिम सेइफर्ट 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को गेंद दे बैठे। टीम ने अपना छठा विकेट रचित रविंद्र के रूप में गंवाया। भारत की तरफ से भुवनेश्वर और अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। वहीं चाहर और सिराज ने एक-एक विकेट मिला। भारत ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है और सूर्यकुमार को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
टीमेंः भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रवींद्र, मिचेल सैंटनर, टिम साउथी, एस्टल, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।