नई दिल्ली/पुणे: कप्तान विराट कोहली के 27वें रिकॉर्ड शतक और केदार जाधव के धुंआधार शतक की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की. विराट कोहली और केदार जाधव ने आज ऐसी ऐतिहासिक पारी खेली कि टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड का 351 रनों का विशाल लक्ष्य भी बौना साबित हो गया.
351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनिंग साझेदारी इतनी खराब हुई की 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया. भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने कुल 9 रन जोड़े और पिछले 12 सालों में ये पहला मौका है जब घरेलू मैदान पर भारतीय ओपनिंग स्टैंड ने 10 से कम रन जोड़े हों. शिखर धवन महज़ 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद केएल राहुल भी ज्यादा देर विराट कोहली का साथ नहीं दे सके और टीम के 24 रन के स्कोर पर खुद 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.