नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 31वां मैच अबू-धाबी में कोलकाता नाइट राइ़डर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जहां आरसीबी के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ की विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल ने पारी की शुरुआत की। लेकिन विराट कोहली दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने पगबाधा आउट किया। उन्होंने 5 रन बनाए।
आईपीएल के 14वें सीजन के पहले भाग में आरसीबी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 7 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर थी जबकि केकेआर 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है।
टीमें: आरसीबी– विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केएल भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वानेंदु हसरंगा, सचिन बेबी, केली जैमिसन, मो. सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्रा चहल।
केकेआर- इयोन मोर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, नीतिश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, लाकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।