नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है और चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह अंतिम ग्यारह में जगदीश सुचिथ को मौका दिया गया। वहीं केकेआर ने तीन बदलाव किए और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह आरोन फिंच को बतौर ओपनर मौका दिया गया जबकि अमन हकीम खान और शेल्डन जैक्सन को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया।
केन विलियमसन की कप्तानी में लगातार दो मैच जीत चुकी हैदराबाद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद केकेआर को चुनौती देगी। केकेआर ने इस लीग में अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें तीन जीत और दो हार के साथ 6 अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है तो वहीं हैदराबाद की टीम ने 4 में से दो मुकाबले जीते हैं और चार अंक के साथ वो आठवें नंबर पर है।
टीमें: केकेआर की प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान और वरुण चक्रवर्ती।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक और टी नटराजन।