एजेंसी | देश के तीसरे चंद्र मिशन यानी चंद्रयान-3 लॉन्च होने में कुछ ही घंटे का वक्त बचा है. इस मिशन पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने टकटकी लगा रखी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मून मिशन हॉलीवुड मूवी से भी सस्ता है. हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 के बजट के मुकाबले मिशन चंद्रयान-3 का बजट करीब चौगुना कम है.
हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल-7 का बजट 2,386 करोड़ रुपये है तो वहीं मिशन चंद्रयान-3 का बजट 615 करोड़ रुपये है. पिछले मून मिशन के मुकाबले चंद्रयान-3 मिशन ज्यादा शक्तिशाली है. अगर भारत को इस मिशन में सफलता मिलती है तो भारत ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके अमेरिका, चीन और पूर्व सोवियत संघ जैसे देशों के क्लब में शामिल हो जाएगा. मून मिशन में कामयाब देशों की बात की जाए तो रूस ने 3 फरवरी 1966, अमेरिका ने 2 जून 1966 और चीन ने 14 दिसंबर 2013 को सफल मून परीक्षण किया.
इससे पहले चंद्रयान-2 22 जुलाई 2019 को लॉन्च किया गया था. हालांकि ये मिशन पहले 15 जुलाई 2019 को लॉन्च होना था लेकिन 1 घंटे पहले ही टल गया था. 20 अगस्त 2019 को चंद्रयान कक्षा में स्थापित किया गया तो वहीं 7 सिंतबर 2019 को चांद की सतह पर लैंडिंग के दौरान लैंडर हादसे का शिकार हो गया था.