काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से हालात लगातार खराब होते जा रहे है। काबुल की एक मस्जिद में रविवार को आतंकी धमाके में कई नागरिकों के मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में एक मस्जिद के प्रवेश द्वार पर हुए धमाके में कई नागरिकों के मारे गए है और कई घायल हो गए है। कहा जा रहा है कि यह बम धमाका काबुल में ईदगाह मस्जिद को निशाना बना कर किया गया है। यहां तालिबानी प्रवक्ता की मां के लिए शोक सभा चल रही थी जिस कारण भारी भीड़ मौजूद थी। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।