28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

माफिया अतीक से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने मकान, जल्द ही CM इन फ्लैटों का करेंगे आवंटन

एजेंसी | मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से लूकरगंज में खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका भूमि पूजन किया था. ऑपरेशन माफिया के तहत मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 1BHK के 76 फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैटों का काम अंतिम दौर में है, जल्द ही CM इन फ्लैटों का आवंटन करेंगे.

जानकारी के मुताबिक इस फ्लैटों के आवंटन को लेकर अब तक 6 हजार लोगों ने आवेदन किया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण फ्लैटों के आवंटन को लेकर सूची तैयार कर रहा है. यह सभी फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंग. सभी फ्लैट में शौचालय, बेडरूम, हॉल, किचन की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा सप्लाई का पानी व लाइन की भी व्यवस्था है. 4 मंजिला इस इमारत में पार्किंग, कम्युनिटी हॉल और सोलर लाइट भी लगी है. लाभार्थियों को यह फ्लैट 6 लाख में आवंटित किया जाएगा.

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें