एजेंसी | सोशल मीडिया बाज़ार में जूझ रहे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर को शिकस्त देने के लिए मेटा द्वारा लॉन्च किया गया ऐप थ्रेड्स लॉन्च के कुछ ही घंटे बाद कानूनी उलझनों से घिर गया है. लॉन्च से अब तक तीन करोड़ से ज़्यादा यूज़र जुटा लेने वाले ऐप थ्रेड्स को प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने यह कहते हुए मुकदमे की चेतावनी दी है कि थ्रेड्स पर ट्विटर के ‘बौद्धिक संपदा अधिकारों’ का उल्लंघन किया गया है.
अरबपति व्यवसायी एलन मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने मेटा के CEO मार्क ज़करबर्ग को खत लिखा है, और उन पर ‘ट्विटर के व्यापारिक गुरों और अन्य बौद्धिक संपदा के गैरकानूनी दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है. यह खत सबसे पहले समाचारपत्र ‘सेमाफ़ोर’ द्वारा प्रकाशित किया गया. खत में मेटा पर ट्विटर के दर्जनों पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप लगाया गया, जिनकी ‘ट्विटर के व्यापारिक गुरों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी और अब भी है…’
एलेक्स स्पाइरो ने खत में लिखा, “ट्विटर का इरादा अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को सख्ती से कायम रखने का है, और मांग करता है कि मेटा ट्विटर के व्यापारिक गुरों या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाए…” एलन मस्क ने इसी ख़बर का ज़िक्र करने वाले एक ट्वीट के जवाब में कहा, “प्रतिस्पर्द्धा ठीक है, बेईमानी नहीं…” मेटा ने अपने बचाव में दावा किया है कि थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई भी पूर्व कर्मचारी नहीं है.
मेटा प्रवक्ता एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, “थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी ट्विटर का पूर्व कर्मचारी नहीं है – ऐसा हरगिज़ नहीं है…” एलन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर के लिए थ्रेड्स अब तक सामने आई चुनौतियों में सबसे बड़ी है. इससे पहले भी जद्दोजहद का सामना करते रहे ट्विटर के सामने कई प्रतिस्पर्द्धी आए, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक ट्विटर की जगह कोई नहीं ले पाया. थ्रेड्स पर यूज़र टेक्स्ट और लिंक पोस्ट कर सकते हैं और दूसरों के संदेशों का जवाब दे सकते हैं या उन्हें दोबारा पोस्ट कर सकते हैं – यह ट्विटर से बहुत मिलता-जुलता है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक भी मेटा के ही उत्पाद हैं, और इंटरनेट की दुनिया में अपने प्रतिस्पर्द्धियों के उत्पादों की नकल तैयार करने का उनका लम्बा और कामयाब इतिहास रहा है. कंपनी का रील्स फीचर टिकटॉक के वायरल वीडियो ऐप की नकल था, और स्नैपचैट के बाज़ार में आने के बाद मेटा ने गायब हो जाने वाली स्टोरीज़ का फ़ीचर पेश किया.