28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छठ पूजा पर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा लगातार बिजली विभाग की व्यवस्था को सुधारने में लगे है। अपने कार्यकाल में विशेष रूप से इस दिवाली पर ऐतिहासिक आपूर्ति के साथ बिजली के मीटर, कनेक्शन या अन्य चेकिंग की प्रक्रिया को बिलकुल पार दर्शक बनाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही शिकायतों के निस्तारण पर भी ध्यान है।

टेक्नॉलजी का उपयोग करना उनको आता है। उसका उपयोग करके उन्होंने जीओटैग फ़ोटो लेने, आख्या तुरंत अपलोड करने और शिकायत हो तो टोल फ़्री नम्बर की व्यवस्था और जन सुनवाई के लिए संभव पोर्टल जैसी व्यवस्था अल्पकाल में किया है। अभी जारी हुआ शासनादेश बिलकुल ऐतिहासिक है। ऐसे नियम लागू करने के लिए बहुत प्रबल निष्ठा और कार्य की समझ चाहिए। बिजली चेकिंग की व्यवस्था को पारदर्शक एवं शिकायत रहित बनाने की दिशा में इसे जारी किया गया है।

इसमें विशेष रूप से उपभोक्ताओं से कहा गया है कि–कर्मियों का परिचय पूछिए, अपना-टीम-मीटर का फ़ोटो लीजिए, जाँच आख्या तुरंत अपलोड हो, कार्मिकों को कार्यालय में ही मिलें, शिकायत टोल फ़्री-1912 पर करें।

साथ ही चेकिंग टीमों के लिए भी कई कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। ख़ास करके चेकिंग और उसके बाद जो पारदर्शकता और सख़्ती नहि होने की शिकायत आती थी वो अब दूर हो जाएगी।

मंत्री श्री ए के शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता का हित सर्वोपरि है। इस व्यवस्थाओं में उनका सहयोग और सावधानी दोनों प्रार्थनीय है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें