लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छठ पूजा पर देशवासियों, प्रदेशवासियों और प्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य भगवान व छठ माई से सभी के कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि यह महापर्व पूर्वोत्तर भारत व प्रदेश से प्रारंभ होकर आज पूरे देश व प्रदेश के साथ हमारे प्रवासी भारतीयों द्वारा भी विदेशों में पूरी श्रद्धा, सम्मान व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओ से इस पवित्र महापर्व को पूरी श्रद्धा, सम्मान, भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की।