28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गई हरनाज कौर संधू, 21 साल बाद भारत आया ताज

नई दिल्ली। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल के इलियट में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया था। जिसमें भारत की हरनाज कौर संधू ने इसमें भाग लेते हुए मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया है।

70वीं मिस यूनिवर्स 2021 में इससे पहले भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हरनाज संधू ने शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। प्रतियोगिता की शुरुआत में जजों को लुभाने के बाद, हरनाज ने स्विमसूट राउंड के लिए रनवे पर अपना कॉन्फिडेंस और ग्रेस दिखाया। एक शानदार मैरून कैप-स्लीव स्विमसूट पहने, हरनाज ने सभी को इम्प्रेस किया और टॉप 10 में अपना स्थान पक्का किया था। टॉप 10 में पराग्वे, प्यूर्टो रिको, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, बहामास, फिलीपींस, फ्रांस, कोलंबिया और अरूबा की सुंदरियां शामिल थीं।

हरनाज संधू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं हमेशा से एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत कहलाना चाहती थी। अब यह हो रहा है। मुझे वल्र्ड फोरम पर अपने देश के 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। मुझे मिले अवसरों के लिए मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी। उन्होंने कहा कि मेरे और मेरी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मेरी जीत लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 के बाद हमारे पास मिस यूनिवर्स की तैयारी के लिए केवल एक महीने का समय था। इतने कम टाइम में मुझे ग्रूम करना एक बड़ी चुनौती थी। टीम और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

बता दें कि 21 साल बाद मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत के नाम सजा है। हरनाज संधू से पहले दो भारतीय मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। 1994 में पहली बार सुष्मिता सेन ने और दूसरी बार साल 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। हरनाज संधू ने मॉडलिंग के अलावा दो पंजाबी फिल्मों ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में भी काम किया है।

उन्होंने हरनाज ने 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस बैक के साथ अपनी ब्यूटी पेजेंट की यात्रा शुरू की। 21 साल की दिवा फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम किए हैं।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें