नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले धीरे-धीरे कम होने लगे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,833 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 24,770 लोग कोरोना से ठीक हो गए है और 278 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में आए कुल नए मामलों में से केरल के 9,735 मामले और 151 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 33871881 हो गई है। वहीं अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 31 लाख, 75 हजार, 656 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के अभी भी 2,46,687 मामले सक्रिय है। वहीं देश में रिकवरी दर 97.94 प्रतिशत हो गई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,49,538 पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक कुल 92.17 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 14,09,825 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 57,68,03,867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।