नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 10,972 लोग डिस्चार्ज हुए है और कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामालों में से अब तक 4,27,36,027 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 83,990 हो गए हैं। जो कुल केसों का 0.19 प्रतिशत है। भारत में रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.03 प्रतिशत है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.41 प्रतिशत है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,941 पहंुच गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 6,56,410 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 85,94,93,387सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।