नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के 20 हजार 409 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 47 मरीजों की मौत हुई। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 4 करोड़ 39 लाख 79 हजार 730 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, 5 लाख 26 हजार 258 कोविड-19 संक्रमित जान गंवा चुके हैं।
फिलहाल, 1 लाख 43 हजार 988 मरीजों का इलाज जारी है। देश में बीते 24 घंटो में कोरोना संक्रमण को 22,697 लोगों ने मात दी है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण को 4,33,09,484 लोग मात देकर घर लौट चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है। वहीं डेली पॉजिटिव दर 5.12 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिव दर 4.82 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 2,03,60,46,307 कोरोना की डोज दी जा चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 3,98,761 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 87,44,06,798 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।