लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मंगलवार को काफिले पर कुशीनगर में पथराव हो गया । जिसमें कुछ वाहनों के शीशे फूट गए हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता व उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने विरोधी पार्टी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस प्रकार का कृत्य भाजपा सरकार के संरक्षण में हो रहा है। ये हमला स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर नहीं, लोकतंत्र की हत्या करने के लिए किया गया है।
वहीं, बीजेपी सांसद और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने पिता के हमले को लेकर कहा कि बीजेपी शांति की बात करती है, आज उसके प्रत्याशी ने मेरे पिता पर हमला बोल दिया। हमले के बाद उनसे मिलने जाते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरे काफिले को घेर लिया।