सीतापुर -अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI/उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के विकासखण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बहुती में पूर्व प्रधान प्रतिनिध सुरेश कुमार ने रामजीवन राजगीर से ठेके पर पंचायत भवन निर्मित कराया था । पंचायत भवन का निर्माण दो वर्ष पूर्ण हो चुका है । परन्तु ठेके की तय धनराशि आज तक नही दी गई है । जिससे परेशान होकर रामजीवन आज मिश्रिख तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समांधान दिवस में सिकायत करने आया था । परन्तु तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे अधिकारी ने उसका सिकायती पत्र नही लिया गया । रजिस्टर्ड डाक से भेजने की सलाह दे डाली । जिससे पीड़ित ने मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर सिकायत संख्या 40015422071561 पर सिकायत दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।