नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आज बुद्ध जयंती समारोह का उद्धाटन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय इंटरनेशलन बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन IBC के साथ मिल कर कर रहा है।
एक बयान के अनुसार, ‘‘मोदी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति पवित्र अवशेषों के दर्शन करेंगे, जिन्हें खासतौर से समारोह के लिए राष्ट्रीय संग्रहालय से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम लाया जाएगा।”
गौरतलब है कि मोदी ने 2015 में बुद्ध जयंती दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी।