एजेंसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कांटी के सदातपुर दूबे टोला में छापा मारकर आरोपी अर्पण दूबे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है। पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी उसका एप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है। अहमदाबाद साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई।
कांटी थानेदार ने बताया कि UIDAI पोर्टल के माध्यम से पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत अन्य डेटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद आरोपी रेडार पर आ गया। फिर गुजरात पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला। बता दें कि गुजरात पुलिस के साथ छापेमारी में अहियापुर व कांटी थाने की टीम भी सहयोग कर रही थी। बताया गया है कि पिछले दिनों आरोपित द्वारा आधार कार्ड पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की गई थी। आरोपितों द्वारा पीएम व सीएम की जन्म तिथि समेत अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था। इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाने की टीम ने इसकी जांच शुरू की।
अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल के आईपी एड्रेस के जरिए पूरी डिटेल निकालकर आरोपित की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी। इसके तहत मंगलवार को अहमदाबाद साइबर थाने की टीम बिहार के मुजफ्फरपुर जा पहुंची। सीनियर अधिकारियों को इससे अवगत कराने के बाद अहियापुर और कांटी थाने की टीम ने सदातपुर दुबे टोला में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के भाई का भी मोबाइल जब्त कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि अर्पण मूल रूप से पारू गरीबा का रहने वाला है। सदातपुर में किराये के मकान में रहकर एक कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करता है। पुलिस की मानें तो फर्जीवाड़ा करने के बाद उक्त आधार कार्ड का आरोपित द्वारा कई जगहों पर प्रयोग भी कर दिया गया था।