28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे, सीकर में किसानो को प्रधानमंत्री देंगे बड़ी सौगात

एजेंसी | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं। यहां पीएम मोदी सीकर कस्बे में एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान वे 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सीकर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि चुनावी राज्य राजस्थान में बीजेपी का पूरा फोकस है। यही वजह है कि पीएम मोदी लगातार राजस्थन के दौरों पर जा रहे हैं।

सरकारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सीकर में आयोजित कार्यक्रम में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही वे “यूरिया गोल्ड” भी लान्च करेंगे। प्रधानमंत्री राजस्‍थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित 6 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे केन्द्रीय विद्यालय तिवरी, जोधपुर का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम से इतर एक आमसभा भी आयोजित की गई है।

इतना ही नहीं पिछले हफ्ते केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जुलाई को किसानों को सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करने के लिए सीकर आएंगे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि में अभी तक करीब दो लाख 40 हजार करोड़ रुपये किसानों को भेजे जा चुके हैं। वहीं प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने जिले की सभी आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र की सभा में सर्वाधिक लोगों को लाने का लक्ष्य दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें