नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय में संविदा पर नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। देश भर के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में संविदा पर टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित करने की घोषणा की गई है। इस क्रम में केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम सेक्टर 2 नई दिल्ली द्वारा शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।
केंद्रीय विद्यालय द्वारा जारी संविदा भर्ती विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम सेक्टर 2 नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर अधिसूचना व आवेदन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल व स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ पदों के अनुसार निर्धारित तारीख को विद्यालय में सुबह 8 बजे उपस्थित होना होगा।
पीजीटी के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, इंतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, भूगोल, वाणिज्य, भौतिक, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और संस्कृत विषय के लिए भर्ती होनी है। वहीं टीजीटी के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी), खेल शिक्षक (स्पोर्ट्स कोच), एजुकेशनल काउंसलर, शिल्प शिक्षक (आर्ट एंड क्राफ्ट), संगीत शिक्षक (सिर्फ नृत्य एवं वादन), डॉक्टर (नर्स), योग शिक्षक और विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) के लिए संविदा पर वॉक-इन-इंटरव्यू होने है।