सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्रा /NOI-उत्तप्रदेश के जनपद सीतापुर केसिधौली क्षेत्र में मरम्मत के अभाव से मुख्य मार्गो को जोड़ने वाला लिंक मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त हो गया है लोगों का पैदल चलना भी अत्यंत मुश्किल है उबड़ खाबड़ मार्ग पर आए दिन राहगीर घायल हो रहे हैं फिर भी जिम्मेदार लोग उदासीन बने हुए हैं बदरिया चौराहे से हरदोईया गांव को जाने वाला मार्ग बहुत ही जर्जर व जगह जगह गहरे गढ़ों में तब्दील हो गया है इस गड्ढा युक्त मार्ग पर लगभग दो दर्जन से अधिक गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं जहां एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है वही बंदरिया चौराहे से ग्राम हरदोईया को जाने वाला मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त होने के कारण उस पर निकलने वाले ग्रामीण अक्सर चोटिल हो रहे हैं क्षेत्र के समाज सेवी आशू तिवारी ने कई बार शासन प्रशासन से शिकायत की परंतु अभी तक मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है एवं आशू तिवारी का कहना है की मार्ग अत्यंत गड्ढा युक्त होने के कारण आए दिन हादसे हुआ करते हैं कभी-कभी ई रिक्शा पलट जाता है तो कभी मोटरसाइकिल सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं उन्होंने बताया कि लगभग 6वर्षों से जर्जर मार्ग पर किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया चुनाव के समय वोट मांगने पर मार्ग को बनवाने की बात प्राथमिकता से कहते हैं परंतु चुनाव के बाद कोई भी नेता मार्ग को बनवाना तो दूर इधर झांकने तक नहीं आता इस मार्ग पर स्थित कई प्राथमिक, उच्चतर माध्यमिक,हाई स्कूल, इंटरमीडिएट तथा डिग्री कॉलेज मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक तथा शिक्षिकाएं इस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर पढ़ने तथा जरुरी काम के लिए आते जाते हैं आम जनमानस का कहना है कि मार्ग अत्यंत जानलेवा बन चुका है