28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पंचायती राज निदेशालय में संपन्न हुई ODF प्लस पंचायतों की समीक्षा बैठक

लखनऊ। लखनऊ मण्डल के ODF प्लस हेतु चयनित समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम पंचायतीराज निदेशालय लोहिया भवन में किया गया। समीक्षा बैठक में मण्डलान्तर्गत ODF प्लस हेतु चयनित 435 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, सम्बन्धित विकासखण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) खण्ड प्रेरक, कन्सल्टिंग इंजीनियर एवं जिला कन्सल्टेन्ट, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने प्रतिभाग किया।

ODF प्लस के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में संपादित हो रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण समस्त जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा किया गया। निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा के लिए ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिव से वार्ता के साथ उनका उन्मुखीकरण भी किया गया।

इस दौरान पंचायत भवन, अन्त्येष्टि स्थल, जन सुविधा केन्द्र, पंचायत गेटवे, पंचायत सहायक, जियो फेन्सिंग, पंचायत पुरस्कार एवं पंचायत कोष इत्यादि की समीक्षा भी निदेशक द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर निदेशक राजकुमार, संयुक्त निदेशक ए.के. शाही, संयुक्त निदेशक प्रवीना चौधरी, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एस.एन. सिंह, उपनिदेशक पंचायत गिरीश चंद्र सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें