28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

RPF की गुंडई , जौनपुर के युवक को ट्रेन से फेका , मौत , FIR दर्ज


जौनपुर,NOI। रेल मंत्री लगातार रेल यात्रियों की सुविधा का दावा भले ठोंक रहे है लेकिन रेल विभाग के सुरक्षा बलो ( आर.पी.एफ) के द्वारा यात्रियो से गुडंई एवं लूटपाट हत्या जैसी घटनाओ को अंजाम दिये जाने की वारदाते अक्सर सामने आ रही है ।

13 फरवरी को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली से जौनपुर आ रहे यात्री नवीन मौर्या उम्र २३ वर्ष के साथ लूटपाट करने के बाद आरपीएफ के लोगो ने उसकी हत्या कर दिया उसकी लाश संडीला स्टेशन के पास मिली है । परिजन सूचना पाने पर संडीला जा कर लाश की पहचान किये । परिजनों की तहरीर पर आर पी ऍफ़ के 3 कांस्टेबल पर हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत हुआ है ।

मिली जानकारी के मुताबिक नवीन मौर्या पुत्र डा० सत्येन्द्र मौर्य निवासी बेगमगंज चुंगी जौनपुर श्रमजीवी ट्रेन पर सवार होकर आ रहा था रास्ते मे आर पी एफ के लोग उससे सीट को लेकर विवाद कर लिए जिसकी सूचना नवीन ने जरिये मोबाईल परिजनो को दिया बाद मे उसका मोबाईल स्विच आफ हो गया दूसरे दिन मोबाईल आन होने पर बताया गया कि नवीन की लाश संडीला स्टेशन के पास है परिजन रोते बिलखते पहुंचे तो नवीन की लाश मिली ।

पूरे घटना क्रम मे आरपीएफ के लोगो का खेल रहा है पहले लूटा फिर ट्रेन से नीचे फेंक दिया जिससे यात्री नवीन की दर्दनाक मौत हो गयी है । मृतक के परिजनों की तहरीर पर जी आर पी थाना संडीला में आर पी एफ़ के 3 कांस्टेबल मेघराज , विजय सिंह , सतेंद्र सिंह के नाम नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है । पुलिस जांच में जुट गयी है वही नवीन के घर मातमी सन्नाटा पसरा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें