नई दिल्ली, एजेंसी । एसबीआई ने अपने पुराने ग्राहकों को नए वित्त वर्ष का तोहफा देते हुए अपने बेस रेट नें 15 प्वाइंट की कटौती कर दी है। इसके बाद एसबीआई का बेस रेट 9.25 से घटकर 9.10 फीसदी पर आ गया है। नई दर 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। बेस रेट में कटौती से होम लोन ग्राहकों को सीधा फायदा होगा। अप्रैल के महीने से उन्हें अब कम EMI देनी होगी।
सीमांत निधि लागत पर आधारित ऋण दर यानी MLCR की दरों में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में छमाही MLCR रेट 7.95 प्रतिशत है जबकि तिमाही MLCR दर 8.15 प्रतिशत है। RBI ने प्रमुख दरों में कटौती का फायदा तुरंत ग्राहकों को देने और कर्ज की दर तय करने के नियमों में पारदर्शिता लाने के लिहाज से पिछले साल अप्रैल से MCLR नाम से नई व्यवस्था लागू की थी।