नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक का मसला संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया है। संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई 11 मई को करेगी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सभी पक्षों से 15-15 पन्ने में अपनी दलीलें एटॉर्नी जनरल को सौंपने को कहा था। एटॉर्नी जनरल आज सभी पक्षों की तरफ से उठाए गए मुद्दे कोर्ट को बताएंगे।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक करार देने वाली विभिन्न याचिकाएं दाखिल हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह तीन तलाक संबंधी कानूनी प्रस्तावों पर केवल विचार विमर्श करेगा। कोर्ट इस बात पर फैसला नहीं करेगा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत तलाक पर अदालतें नजर रखेंगी या नहीं। जबकि मुस्लिम बोर्ड का कहना है कि इस्लामी कानून, जिसकी बुनियाद अनिवार्य तौर पर पवित्र कुरान एवं उस पर आधारित सूत्रों पर पड़ी है, उसकी वैधता को संविधान के विशेष प्रावधानों से नहीं परखा जा सकता है।