नई दिल्ली। मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे व आखिरी चरण का मतदान आज जारी है। सुबह सात बजे से मणिपुर के 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान के दौरान थौबल जिले के हीरोक हाई स्कूल मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली।
मणिपुर में सभी 22 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हो गया है। 22 विधानसभा सीटों में लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी) चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) सीटें शामिल हैं।
भाजपा नेता थोकचोम राधेश्याम सिंह ने मणिपुर विधानसभा चुनाव में जनता से मतदान की अपील की। साथ ही उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया। वहीं मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदाता ने बताया कि इस चुनाव में बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। हम अधिक अवसरों के लिए मतदान कर रहे हैं।