28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फाेन पर प्रतिबंध लगने के संबंध में जगह जगह लगे साइन बोर्ड

एजेंसी | केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फाेन से फोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति नें इस संबंध में धाम में जगह जगह साइन बोर्ड लगा दिए हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर में आने वाले कई श्रद्धालु रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहें थे, जिस वजह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहीं थी। जिसको देखते हुए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर समिति केदारनाथ मंदिर परिसर में जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाई कि अगर कोई फोटो लेता या वीडियो बनाता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजेंद्र ने बताया कि, ”पिछले दिनों कुछ तीर्थयात्री मंदिर के अंदर अभद्र तरीके से वीडियो और रील बना रहे थे और तस्वीरें भी खींच रहे थे इसलिए केदारनाथ में चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं।”

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें