———————————–
लखनऊ,माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मिशन शक्ति ‘ के अन्तर्गत लखनऊ पब्लिक कालेज,बी. ब्लॉक ,राजाजीपरम्, लखनऊ मे महिलाओं को आगे बढ़ने के लिये विद्यालय की कक्षा 11 अ की छात्रा सुप्रिया शर्मा को एक दिन के लिये विद्यालय की प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया। सुप्रिया शर्मा ने विद्यालय की प्रार्थना सभा से लेकर विलंब से आने वाले छात्रों, अनुपस्थिति अध्यापकों की कक्षाओं की व्यवस्था, विद्यालय में कक्षाओं का विधिवत संचालन, अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण एवं विद्यालय समापन तक की समस्त गतिविधियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।