संभल। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सपा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने संभल के असमोली विधानसभा में एआईएमआईएम के शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता दलाल और सर्टिफाइड भिखारी है।
ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव यदि मुख्यमंत्री भी बने हैं तो मुसलमानों के खैराती वोट से बने हैं। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियां सियासी सेक्युलरिज्म के जरिए देश के मुसलमानों को डराने और उन्हें उनके हक से महरूम करने का काम कर रही हैं। सपा ने तो अपना सियासी महल ही मुसलमानों की कब्र पर खड़ा किया है।
ओवैसी ने सपा के खिलाफ जमकर बयानबाजी की जिसके बाद सपा समर्थकों की भीड़ ने जनसभा कर वापस लौट रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी के काफिले के आगे जमकर हंगामा किया। पुलिस को सपा समर्थको की भीड़ को काबू करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि अखिलेश यादव से एआईएमआईएम से गठबंधन को लेकर पूछा गया था। जिस पर अखिलेश ने कहा था कि ओवैसी पर बहुत से इल्जाम लगते हैं। जिसको लेकर ओवैसी नाराज है। उन्होनंे कहा कि अखिलेश साहब इल्जाम तो हम पर ही लगता है न, आप पर तो कुछ नहीं लगता है। रीवर फ्रंट आप बनाए, आप पर कोई इल्जाम नहीं। लखनऊ से कानपुर रोड आप बनाए कोई इल्जाम नही। आपने सब कुछ किया, आपकी 10-10 अंगुलियां घी में थी। मगर आजम पर आरोप लगा बकरी चोरी और भैंस चोरी का। ये इल्जाम सिर्फ हम पर लगता है। ये 60 साल से इल्जाम हम पर लगता है। कभी आतंकवाद का, कभी फिरकापरस्ती का, कभी पुलिस को मारने का, तो कभी किसी और इल्जाम का। इल्जाम तो भारत के मुसलामानों के मुकद्दर का हिस्सा बन चुका है।