28 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

सीता इंटर कॉलेज में आदित्य चौरिटेबल ट्रस्ट उत्तराखंड के द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय-सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश में युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध होना एक प्रकार की चुनौती है। प्राइवेट सेक्टर की कम्पनियां समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करके युवाओं को कमाई के अवसर प्रदान करती हैं।
सीता इंटर कॉलेज के शास्त्री सभागार में आदित्य चौरिटेबल ट्रस्ट उत्तराखंड के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बावल, हरियाणा की इंडिया-जापान लाइटिंग कंपनी ने दूर-दराज के क्षेत्रों से आये करीब दो हजार अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई और साक्षात्कार लिया। ट्रस्ट के हेड कॉरपोरेट एएन वर्मा, सहयोगी अश्विनी वर्मा व सुकेश कुमार द्वारा करीब एक सैकड़ा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। एएन वर्मा ने बताया कि कम्पनी में काम करने के दौरान सभी को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की निःशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। मेले का शुभारंभ सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने किया। इस मौके पर कालेज के डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर वाजपेयी, जूनियर वर्ग के पूर्व प्रिंसिपल उमेश वर्मा, नवनीत पांडेय, शिव सेवक मिश्र, यशपाल वर्मा, आशीष मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें