28 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

एनसीपी के जिला अध्यक्ष द्वारा शिकायत पत्र पर सचिव पर हुई निलंबन की कार्यवाही।

सीतापुर-अनूपपाण्डेय NOI-उत्तरप्रदेश के जनपद के सीतापुर के जिला अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवीण सिंह के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर सचिव को किया गया निलंबित आपको बताते चलें पूरा मामला सीतापुर जनपद के विकास खंड हरगांव के खमौना का है जहां पर ग्राम पंचायत में सचिव व प्रधान द्वारा हैंडपंप रिबोर प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य सामुदायिक शौचालय व अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी वही जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी तकनीकी को जांच के लिए निर्देशित किया था जिस पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी तकनीकी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जांच आख्या प्रस्तुत की गई जिसमें 412470 रूपया गमन किया गया और 844992 रूपया दुर प्रयोग के जांच में दोषी पाये जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव लवकुश भारती को निलंबित कर अन्य प्रकरणों की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिस पर विकासखंड एरिया से संबद्ध किया गया है वही सहायक विकास अधिकारी खैराबाद को जांच कर एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए  हैं

वही इस संबंध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लव-कुश भारती के समस्त ग्राम पंचायतों की जांच होती तो लगभग एक करोड़ से अधिक सरकारी धन का दुरुपयोग सामने आ जाता मगर एक ही ग्राम पंचायत की केवल जांच हुई जिससे स्पष्ट हो गया कि सरकारी धन का जमकर बंदरबांट सचिव और प्रधान की मिलीभगत से किया गया है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें