28 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

मायावती का ट्वीट, कहा- विस चुनाव के ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिलों व दिमाग पर हावी

लखनऊं। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट किये है। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहाँ सही से गल नहीं पा रही है। शुभ संकेत।

मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि जबकि बीएसपी इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है ताकि सही नीयत व नीति से काम करके यूपी में सन् 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर ही लोगों को भरोसा।

बता दें कि मायावती ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि यूपी में हो रहे विधानसभा के आमचुनाव को प्रभावित करने के लिए देश मेें कभी आतंकवाद के नाम पर व कभी महाराष्ट्र में चल रही जाँच एजेन्सियों की गतिविधियोें को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। जनता जरूर सतर्क रहे।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें