आखिर कई वर्षों की समस्या का क्यों नही होता निदान??खानापूर्ति से ही काम क्यों चलाया जा रहा है
सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेस के जनपद सीतापुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी के जिलाध्यक्ष प्रबीन कुमार सिंह ने कहा जहां प्रदेश सरकार लाख दावे कर रही है कि प्रदेश गड्ढा मुक्त हो गया है जिसकी सच्चाई यह सीतापुर जनपद तथा लखीमपुर को जोड़ने वाला मेन रास्ता है जिस रास्ते से प्रति दिन हजारों वाहन छोटे बड़े निकलते हैं और जनपद सीतापुर के दो राज्य मंत्री का आवागमन भी इसी रास्ते से श्रेत्र का रास्ता है और
सीतापुर जनपद के 2 अच्छे स्कूल इसी गड्ढा भरे जल भराव के ठीक रास्ते पर है एक सेक्रेड हार्ट स्कूल और दूसरा महर्षि विद्या मंदिर हैं जलभराव के स्कूल आने जाने में छोटे बच्चों के साथ ही बच्चों के परिवार जन जो बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं उनको बहुत ही समस्यो का सामना करना पड़ता है और तो और इसी रास्ते से होकर बीमार जनों के वाहन ऐम्बुलेंस को जिला अस्पताल ले जाने का एक प्रमुख मार्ग है लेकिन इस ओर ध्यान न जिला प्रशासन दें रहा न जनपद के माननीय मंत्री जी और माननीय सांसद जी ध्यान दें रहें हैं ऐसा लगता कि जिला प्रशासन बड़ी दुर्घटना होने के बाद ही लगता है जिला प्रशासन ध्यान देगा जबकि आम जनमानस को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आये दिन ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल आदि वाहन इन्हीं गड्ढे में पलट जाते हैंं तथा कुछ लोगों को चोटे आ जाती हैं फिर भी कुछ लोगों को चोट आ जाती हैं फिर भी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त का दावा कर रही है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एन सी पी सीतापुर की मांग है कि तुरन्त जलभराव व गड्ढा मुक्त कराया जाये जिससे आमजन मानस को हो रही गड्ढा और पानी भरा होने से कठिनाई से मुक्त दिलाया जायें