लखनऊ। यूनिटी पीजी एण्ड लाॅ कालेज लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस बार भी सातवाॅ जस्टिस मुर्तजा हुसैन राष्ट्रीय मूर्टकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन 5 और 6 नवम्बर को किया जा रहा है। जिसमें पूरे राष्ट्र से लगभग 24 टीमों के 72 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें चाणक्य नैषनल लाॅ यूनिवर्सिटी पटना, राजीव गाॅधी नेषनल यूनिवर्सिटी ऑफ लाॅ, सिम्बोयसिस लाॅ स्कूल, पुणे, सिम्बोयसिस लाॅ स्कूल, नोएडा, स्कूल ऑफ लाॅ क्रिस्ट डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, लाॅ कालेज देहरादून उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी, सास्त्रा डीम्ड टूबी यूनिवर्सिटी, (थनजौवा), रमैयया कालेज ऑफ लाॅ (बैंगलोर), यूनिवर्सटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ पंजाब, यूपीईएस उत्तराखण्ड इत्यादी ने भाग लिया।
इस मूटकोर्ट प्रतियोगिता 5 नवम्बर को दीप जलाकर न्यायमूर्ती विष्णु सहाय तथा उनकी पत्नी इंदू सहाय ने उदघाटन किया। उन्होने विधि के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए जिस्से उन्हें कोर्ट रूम के अनुशासन एवं नियमों की जानकारी हो सके। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन रिसर्चर टेस्ट, ड्रा ऑफ लाॅर्डस तथा मेमोरियल एक्सचेंज का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर काॅलेज के चेयरमैन न्यायमूर्ती इम्तियाज़ मुर्तज़ा, वाइस चेयरपर्सन समीना इम्तियाज़ मुर्तज़ा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, समन्वयक मिस असमा जावेद, प्राचार्य डा. सुनील धवन, शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रतिभागी तथा प्रशासनिक स्टाॅफ सभी उपस्थित थे।