लखनऊ, विमल किशोर । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी के पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां की यूपी सरकार महिलाओं की अनदेखी करती है। यही हाल पुलिस का है। जब महिलाएं पुलिस थानों में केस दर्ज कराने जाती हैं तो पुलिस वाले ही उनके साथ गैंगरेप करते हैं। बता दें कि स्मृति शनिवार को बीजेपी के मैनिफेस्टो में महिलाओं के लिए किए गए वादों को बताने के लिए यहां आई थीं।
स्मृति ने कहा- सपा सरकार ने यूपी दिया भर्तियों का लालच
स्मृति ने कहा- “सपा सरकार हर बार नौकरी का लालच देकर यूपी की सरकार में आई है, लेकिन आज भी वो भर्तियों का लालच दे रही है। हमारी सरकार आने पर 120 दिनों के अंदर आशा बहुओं की पेमेंट दिलाएंगे। लड़कियों के स्कूल जाने पर रास्ते में छेड़छाड़ न हो इसलिए हम एंटी रोमियो दल बनाकर इसको रोकेंगे, बेटियों की पढाई के लिए बच्ची के क्लास के हिसाब से उसके अकाउंट में पैसों को जमा करेंगे और बच्ची के 21 साल पूरे होने पर उसको पैसे दिए जाएंगे,।
अमेठी का प्रचार पर पार्टी करेगी तय
ईरानी ने अमेठी में प्रचार के सवाल पर कहा- “पार्टी जो तय करेगी और जैसा आदेश होगा वह काम करूंगी।अगर प्रचार करने को कहा जाएगा तो वहां जाकर प्रचार करूंगी।