28 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

UP के कई जिलों में चुनाव बहिष्कार बोले, विकास नहीं तो वोट नहीं!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को चुनाव जारी है। प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन कई जगहों पर विकास न होने के चलते लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

विकास न होने से ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार

फरुखाबाद में भोजपुर विधानसभा के सोनी नगला में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वहीं औरैया के भरतौल ग्राम में सुबह 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था। वहां मतदाताओं का कहना है कि इलाके में रोड नहीं तो वोट नहीं। वहीं सुबह के समय कानपुर देहात के अकबरपुर विधानसभा गावँ रसूलपुर गोगुमऊ में भी चुनाव बहिष्कार की खबरें आई, इस जगह सुबह के समय केवल 25 ग्रामीणों ने वोट डाले थे। मैनपुरी के घिरोर के नगला छेड़ी में विकास न होने से नाराज लोगों ने भी आज मतदान से बहिष्कार किया।

मलिहाबाद के विराहिमपुर गांव में 5400 की आबादी है। लेकिन गांव में पुल न बनने के कारण ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार कर दिया। वहीं हारदोई के टंडियावा के कचनारी गाँव में भी मतदान का बहिष्कार की खबरें है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें