बंगलूरू। बंगलूरू की एक महिला के खिलाफ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। महिला ने टिप्पणी के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल किया है। महिला ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसमें सीएम आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला एक शख्स एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है।
आप को बता दे कि महिला का नाम प्रभा एन बेलवंगला है और वो एक सोशल एक्टीविस्ट है। प्रभा के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा की तरफ से पुलिस को शिकायत की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त एस रवि के मुताबिक युवा मोर्चे के सदस्यों का आरोप है कि प्रभा ने अपने फेसबुक पेज पर आदित्यनाथ से जुड़ी आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की।
महिला के खिलाफ मानहानि और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले यूपी के गाजीपुर ने स्टूडेंट अब्दुल रजाक को भी ऐसे ही आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ भी आईपीसी की धारा 499 और 66 के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।