गुयाना NOI. आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम रविवार को अपने अगले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने होगी। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया था। उसके दो अंक हैं। ग्रुप बी में वह दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के भी दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से ज्यादा है। ऐसे में उसकी नजर बड़े अंतर से अपना दूसरा मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर होगी।
मैच का प्रसारण रात 8:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स-1 पर
भारतीय टीम पिछले दो साल से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत : मिताली राज, एकता बिष्ट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, दीप्ति शर्मा, मानसी जोशी, जेमिमा रोड्रिग्ज, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, हेमलता दयालन, अरुंधति रेड्डी।
पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), सना मीर, जेवरिया खान, डायना बेग, नाहिदा खान, निदा दार, सिदरा अमीन, अनम अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), आलिया रियाज, मुनीबा अली, आयमन अनवर, आयशा जफर, नाशरा संधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल।