लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया -मेराज अख्तर। राजधानी लखनऊ में पिछले साल से बन रहे साइकिल ट्रैक , साइकिलिंग के लिए नहीं बल्कि रोड पर दुकान लगाने वालो की एक जगह बन गयी है। कुर्सी रोड स्थित टेढ़ी पुलिया के अलावा शहर में कई जगहों पर यह साइकिल ट्रैक कब्ज़े की गिरफ्त में हैं। गौरतलब है कि इन जगहों पर पुलिस चौकियां भी बनी हैं।